👉 Roorkee की फार्मा यूनिट से ट्रामाडोल की पंजाब सप्लाई पर ब्रेक, प्लांट हेड गिरफ्तार, FIR अमृतसर में दर्ज
🗓 दिनांक: 30 जुलाई 2025
📍स्थान: लूसेंट बायोटेक लिमिटेड, पुहाना, नलहेड़ा अनंतपुर, रूड़की, हरिद्वार
हरिद्वार रुड़की से हर्षिता की रिपोर्ट।

मुख्य बिंदु
325 किलोग्राम ट्रामाडोल API ज़ब्त – जिससे लगभग 30 लाख टैबलेट्स बनाई जा सकती थीं।
Lucent Biotech Pvt. Ltd., Puhana, Nalhera Anantpur, Roorkee में औषधि विभाग और पंजाब पुलिस की संयुक्त छापेमारी।
पंजाब अमृतसर कमिश्नरेट के थाना A-डिवीजन में पूर्व में दर्ज है मुकदमा।
प्लांट हेड हरीकिशोर गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता आर्यन पंत और विक्रम सैनी में से एक फरार।
सप्लाई के पीछे फर्जी फर्में और जाली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल।
लीड / परिचय पैराग्राफ:
हरिद्वार के रूड़की स्थित Lucent Biotech Pvt. Ltd. (Puhana, Nalhera Anantpur) में एक बड़ी कार्रवाई के तहत 325 किलोग्राम ट्रामाडोल API ज़ब्त की गई, जिससे बाजार में करीब 30 लाख टैबलेट्स बनाई जा सकती थीं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में प्लांट हेड को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि यह खेप पंजाब के अमृतसर भेजी जानी थी, जहां इस मामले में पहले ही A-डिवीजन थाने में मुकदमा दर्ज है।
प्रभावशाली क्लोजिंग लाइन (अंतिम पंक्तियाँ):
यह कार्रवाई न केवल उत्तराखंड में नशीली दवाओं के नेटवर्क को तोड़ने में मील का पत्थर बनी है, बल्कि ड्रग माफियाओं को स्पष्ट संकेत भी देती है कि अब लापरवाही और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती और उनकी टीम की ये तत्परता राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बनती जा रही है।