
हरिद्वार, 15 अगस्त 2025 हर्षिता।– तिरंगे के रंग में रंगे पुलिस लाइन हरिद्वार में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में हुआ। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ध्वजारोहण कर जवानों को राष्ट्रसेवा और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई, वहीं वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
देशभक्ति के साथ पर्यावरण का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत कैम्प कार्यालय और क्वार्टर गार्ड में तिरंगा फहराने से हुई। राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद जवानों को मिष्ठान वितरित किया गया।
एसएसपी डोबाल ने “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत वृक्षारोपण किया और जवानों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपील की कि हर पुलिसकर्मी अपने आसपास एक फलदार या छायादार वृक्ष अवश्य लगाए।
पीएमएस बच्चों के बैंड ने जीता दिल
कार्यक्रम में पीएमएस स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार बैंड परेड आकर्षण का केंद्र रही, जिसने पूरे मैदान में देशभक्ति की गूंज भर दी।
जनपद के 16 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क से 16 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा): निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (विशिष्ट कार्य): एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल, उ.नि. मनोहर सिंह रावत
डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड (सेवा): आरक्षी गिरीश चन्द्र सती, मुख्य आरक्षी फिरोज खान
डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड (विशिष्ट कार्य): एसपी सिटी पंकज गैरोला
डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर (सेवा): निरीक्षक सीपीयू हितेश कुमार
डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर (विशिष्ट कार्य): एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेंद्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर नताशा सिंह, मुख्य आरक्षी विजय राणा, अपर उपनिरीक्षक मनोज शर्मा (सीपीयू), मुख्य आरक्षी कृपाराम चौहान (सीपीयू), मुख्य आरक्षी गीतम सिंह, आरक्षी राकेश राणा
राष्ट्रीय खेलों में पदक लाने वाले पुलिस खिलाड़ी भी सम्मानित
38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले मुख्य आरक्षी विरेन्द्र सिंह को डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड से नवाजा गया।
📌 एसएसपी डोबाल ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, जनता की सेवा और देशभक्ति के जज़्बे को और ऊंचा रखने का संकल्प दिलाया।