काशीपुर, हर्षिता।कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद श्री शक्तिसिंह गोहिल संगठन सृजन अभियान के तहत गुरुवार, 04 सितम्बर 2025 को काशीपुर पहुंचेगे।
इस दौरान वे सुबह 11:00 बजे गांधी मार्केट रोड स्थित कांग्रेस भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
गोहिल को काशीपुर शहर का प्रभारी नियुक्त किया गया है और वे संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी राजनीतिक रणनीति और संगठन सृजन अभियान को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है।