हरिद्वार, 03 सितंबर 2025। हर्षिता। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 99 ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन सह अभिसरण समिति की बैठक में जब अधिकारियों से खर्च की गई धनराशि व शेष धनराशि के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, तो जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि बिना तैयारी और सूचना के बैठक में आए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि

सभी विकास कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे हों।

आंगनवाड़ी भवन हेतु भूमि चयन तुरंत किया जाए और निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।

सीसी रोड, इंटरलॉक टाइल्स, शौचालय और सोलर लाइट के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

सोलर लाइट लगाने के साथ 5 वर्ष की मेंटेनेंस अनुबंध अनिवार्य किया जाए।

जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचना चाहिए, इसमें किसी भी तरह की देरी या ढिलाई अस्वीकार्य है।

बैठक में परियोजना निर्देशक के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

By DTI