हरिद्वार, 03 सितंबर 2025। हर्षिता। राज्य औषधि नियंत्रण विभाग और भगवानपुर पुलिस टीम ने आज संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाकर नारकोटिक दवाओं के उत्पादन और बिक्री पर शिकंजा कसा। इस अभियान का उद्देश्य हरिद्वार जिले में नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई को रोकना था।

🔎 मुख्य कार्रवाई:

  1. कंपनी निरीक्षण:

टीम ने एक फार्मा कंपनी का निरीक्षण किया, जहां 200 से अधिक नारकोटिक उत्पादों का निर्माण हो रहा था।

कंपनी की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज और सप्लाई चेन की गहन जांच की गई।

कंपनी को निर्देश दिए गए कि वह नियमित रूप से वेंडर, लाइसेंस और अनुबंध से जुड़े दस्तावेज जमा करे।

  1. मेडिकल स्टोर पर छापा:

लांदौरा स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बिना डॉक्टर की पर्ची के नारकोटिक दवाएं बेचते हुए पकड़ा गया।

स्टोर में न तो रेफ्रिजरेटर और कैमरा था, न ही दवाओं की बिक्री हेतु कोई रजिस्टर बनाया गया था।

स्टोर को तत्काल बंद कर दिया गया और मालिक को 3 दिन के भीतर बिल पेश करने के आदेश दिए गए, अन्यथा लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

💬 वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती ने कहा कि,
“नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए औषधि नियंत्रण विभाग और पुलिस की ओर से निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।”

👮‍♂️ अभियान में शामिल अधिकारी:

अनीता भारती (वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, हरिद्वार)

हरीश सिंह, मेघा (औषधि निरीक्षक, हरिद्वार)

पूजा रानी (बागेश्वर), पूजा जोशी (अल्मोड़ा), हार्दिक भट्ट (चमोली)

धर्मेंद्र राठी (SSI), संतोष सेमवाल (SI), थाना भगवानपुर

By DTI