हरिद्वार,हर्षिता। आज हरिद्वार में शंकर आश्रम से रानीपुर मोड़ तक कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकाली गई पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनिल भास्कर व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर एआईसीसी की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षक श्री मनोज त्रिवेदी ने कहां की हरिद्वार जैसी पवित्र स्थली पर जिस प्रकार की अराजकता का माहौल है उससे समझ आता है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके स्थानीय विधायक कितनी आस्था धर्म में रखते हैं त्रिवेदी ने कहा की बीजेपी को धर्म का इस्तेमाल करते हुए शर्म आनी चाहिए और अपने विकास के कार्यों और भावी छुपे एजेंडे को सार्वजनिक करना चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनिल भास्कर ने कहां की पिछले 20 सालों में हरिद्वार में स्थाई विकास के अनेकों कार्य हो सकते थे परंतु स्थानीय विधायक श्री मदन कौशिक के वोट पर ध्यान देने के कारण विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया है सड़क बनाना तथा उखाड़ना विकास की श्रेणी में नहीं आता है। आज हरिद्वार शिक्षा व स्वास्थ्य के नाम पर पिछड़ा हुआ है जबकि इनके विधायक बनने से पूर्व शहर में व्यवस्थित कार्य होते थे जबकि उस समय धन की भी बेहद कमी होती थी। केंद्र सरकार की गैस योजना और कांग्रेस की राज्य सरकार की भूमिगत बिजली योजना को अपनी उपलब्धि बताने वाले श्री मदन कौशिक खुलकर लोगों के बीच आ करके बात करें तो मालूम होगा कि लोगों को उनसे क्या उम्मीद थी उसके उलट उन्होंने गलत तरीके से युवाओं का इस्तेमाल किया है भास्कर ने कहा अब समय आ गया है कि हमें एकजुट होकर इन सब व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है जिसके लिए आने वाले चुनावों में बीजेपी को हरिद्वार से हराना जरूरी है।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी ने हरिद्वार में आश्रमों, धर्मशाला ओर सरकारी संप्पतियो को धर्म की आड़ में कब्जाने का काम किया है सरकारी कामों में भ्रष्टाचार किया गया है लोगो को गुमराह करके सिर्फ वोट की राजनीति हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने की है तथा कर रहे है।
पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा ने कहा कि हरिद्वार को अब नए नेतृत्व की आवश्यकता है ओर निश्चित रूप से शहर की जनता अपना मन बना चुकी है। मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि युवाओं का भविष्य ना उज्ज्वल बने इसके लिए पिछले 20 सालो में शिक्षण संस्थानों को खोलने के बजाय बंद होने वाले संस्थानों को भी बचाने का कार्य नही किया गया।
भेल श्रमिक नेता राजबीर चौहान ने कहा कि हरिद्वार का महत्व और गरिमा कांग्रेस के शासन में ही रही है आज हरिद्वार के लोगो की भावनाओ के साथ खेला जा रहा है। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि शहर में जो भी विकास के काम हुए है वह यहां तो केंद्र की योजनाएं है या कांग्रेस शासन में बनी राज्य योजनाएं है। स्थानीय विधायक ने कोई भी नगर हित में स्कारत्मक काम नही हुआ है।
महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती विमला पांडे ने कहा कि यह महिला विरोधी सरकार है जो महिलाओं का अपमान करने में लगी है विमला पांडे ने कहा कि बीजेपी बलात्कारियों की पार्टी बनती जा रही है और सरकार उनको बचाने वाली।
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा व युवा कांग्रेस की प्रदेश सचिव नीतु बिस्ट ने किया।
इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, आर्य नगर ब्लॉक अध्यक्ष शेलेंदर शैली, पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष फुरकान अली, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, पार्षद अमन गर्ग व राजीव भार्गव, व्यापारी नेता जतिन हांडा, महिला सेवादल अध्यक्ष सपना सिंह, जिला उपाध्यक्ष विकास चंद्रा, पार्षद सुहेल कुरैशी, तस्लीम, जिला महासचिव युवा कांग्रेस रजत जैन,दीपक कश्यप, जितेंद्र नेगी, दीपक कोरी, सोनू शर्मा, अमनप्रीत सिंह, पूर्व महिला शहर अध्यक्ष अंजू द्रिवेदी, राजीव चौधरी, सेवादल नेता स्वाति शर्मा, जगदीप असवाल, बलविंदर सिंह, मनोज जाटव, अजीत सिंह, कार्तिक शर्मा, अरुण प्रकाश राघव, हरिद्वारी नवीन सेंस, दीपक पांडे, शिवम सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल हुए।