घटना में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल फोन बरामद

हरिद्वार हर्षिता। दिनांक 17/10/2025 को शिवम कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी बावनपुरा जिला बिजनौर हाल पता मीनाक्षीपुरम थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ने दिनांक 17/10/25 को मीनाक्षीपुरम गेट सिडकुल के पास से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने उसका वीवो फोन छीनकर भाग जाने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 533/25 धारा 304(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था।

जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दवा चौक पर चेकिंग के दौरान पल्सर 220 मोटर साइकिल सवार दो अभियुक्तों को छीने गए मोबाइल फोन के साथ दबोचा गया।

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद।
2- सागर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम शिवपुरी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद थाना सिडकुल रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार ।

बरामदगी

  1. एक अदद मोबाइल वीवो कंपनी (संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 533/2025 धारा 304 (2)BNS थाना सिडकुल)
    2- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक अनिल बिष्ट
2- कॉस्टेबल 226 प्रमोद कुमार
3-कांस्टेबल 717 प्रदीप

By DTI