पिथौरागढ़, हर्षिता: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पिथौरागढ़ पहुंचे हैं. सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आपरेशन सिंदूर 1.0 हो चुका है. ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं है. कुछ समय के लिए जो गोलाबारी चल रही थी उसे रोका गया है. ऑपरेशन कायम है और तब तक चलता रहेगा, जब तक इसका लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता है. आर्मी चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 कभी भी आ सकता है और भारतीय सेना इसके लिए तैयारी कर रही है.
थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का पिथौरागढ़ दौरा: भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी अपने भ्रमण के तहत शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचे थे. उन्होंने सेना ब्रिगेड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. शनिवार देर शाम फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सैनिकों के साथ ही पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यरत सैनिकों और पूर्व सैनिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि वे दीपावली की बधाई देने यहां आए हैं.
नॉर्दन कमांड और रुद्रा ब्रिगेड का हो रहा गठन : थल सेना प्रमुख ने कहा कि-
सेना में शीघ्र ही नॉर्दन कमांड और रुद्रा ब्रिगेड का गठन किया जा रहा है. इसके अलावा भैरो बटालियन भी यहां पर गठित की जाएगी. इसी बटालियन से सैनिकों का चयन कर उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग, स्पेशल इक्यूपमेंट और स्पेशल तारगेट दिया जाएगा.
-जनरल उपेंद्र द्विवेदी, थल सेना प्रमुख-
न्यू जनरेशन इक्यूपमेंट की जानकारी है जरूरी: उन्होंने जवानों से न्यू जनरेशन इक्यूपमेंट की जानकारी रखने को भी कहा. थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को हेलीकॉप्टर से भारत-चीन सीमा पर स्थित ज्योलिंगकांग (आदि कैलाश) जाएंगे. वहां पर जनरल सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर दीपावली की बधाई देंगे और उनकी हौसला अफजाई करेंगे. इसके बाद थल सेना प्रमुख नैनीसैनी एयरपोर्ट में आने के बाद बरेली रवाना होंगे.