हरिद्वार, 13 सितंबर 2025, हर्षिता। मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ऑपरेशन कालनेमि” को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की।
🛑 मंगलौर पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने साधु का भेष बनाकर लोगों को ठगने वाले एक बहुरूपिये को दबोच लिया।
आरोपी: विकास नाथ पुत्र विजय नाथ निवासी घोसिपुरा पदार्थ उर्फ धनपुरा, हरिद्वार।
यह व्यक्ति साधु बनकर आमजन को अपनी बातों में उलझाकर फायदा उठा रहा था।
🛑 नगर कोतवाली की कार्रवाई
वहीं, कोतवाली नगर पुलिस ने तीन ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया, जो धर्म की आड़ में भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे थे।
ये लोग खासकर व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं से जूझ रही महिलाओं को निशाना बनाते थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- अनिल नाथ पुत्र बालकनाथ, निवासी सपेरा बस्ती, चण्डीघाट थाना श्यामपुर (उम्र 30 वर्ष)
- हीरा नाथ पुत्र बद्वानाथ, निवासी धोसीपुरा थाना पथरी (उम्र 26 वर्ष)
- अनिक नाथ पुत्र धर्मेन्द्र नाथ, निवासी धोसीपुरा थाना पथरी (उम्र 29 वर्ष)
🚨 पुलिस का सख्त संदेश
एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट किया कि धर्म की आड़ में जनता को ठगने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
दोनों मामलों में आरोपितों के विरुद्ध धारा 170(2) में नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।