हरिद्वार, हर्षिता। देश के प्रथम गृह मंत्री एवं भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयन्ती पर गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर मे ‘रन फाॅर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। प्रातः 6ः30 बजें से आरम्भ हुई इस दौड मे समविश्वविद्यालय के छात्र, सामाजिक संगठन एवं प्रबुद्वजनों ने दयानंद स्टेडियम से प्रेम नगर आश्रम पुल होते हुए दयानंद स्टेडियम मे ही सम्पन्न हुई। रन-फाॅर -यूनिटी का शुभारम्भ भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चैधरी तथा पूर्व सी0ओ0, उत्तराखंड पुलिस जे0पी0 जुयाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागीजनों को सम्बोधित करते हुये आशु चैधरी ने कहा कि दौड एक सम्पूर्ण व्यायाम है। यह शरीर को उत्तेजित करते हुये कुशल बनाने का कारगर उपक्रम है। खेल आरम्भ मे दौड एक सामान्य प्रक्रिया है। दौडने वाला प्रतिभागी दौड मे परस्पर सहयोग की भावना से सम्मिलित होता है। यह सहयोग ही टीम भावना का विस्तार करके मानवीय मूल्यों को बढाने का काम करती है। विशिष्ट अतिथि जे0पी0 जुयाल ने कहाॅ कि प्रतिदिन दौडने वाले व्यक्ति का शारीरिक गठन सुडौल तथा मानसिकता मे सकारात्मक चिंतन बढता है। उन्होेने बच्चे, युवा तथा उम्र दराज सभी के लिए दौड को महत्वपूर्ण बताया। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल डाॅ0 अजय मलिक के संयोजन मे दौड की शुरूआत दयानंद स्टेडियम से हुई तथा शंकर आश्रम होते हुए प्रेमनगर पुल से पुनः दयानंद स्टेडियम मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम मे अमित कुमार, यशपाल तोमर, डाॅ0 विक्रम चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, संजीव चौहान, वेदप्रकाश थापा, सोपिन चौधरी, मोहित कुमार, जितेन्द्र सिंह, रमेश मंत्री, संदीप शर्मा, सुदेश सैनी, ऋषभ नरूला, विपिन गोलियान,सहित विभागीय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 अजय मलिक द्वारा किया गया।

