हरिद्वार हर्षिता।हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा ग्राम सिसोना, तहसील भगवानपुर स्थित विपक्षी श्री अनुज कुमार पाल के भवन परिसर पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि संबंधित द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विचलन करते हुए अनाधिकृत निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस पर संयुक्त सचिव महोदय के आदेशानुसार प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा मौके पर पहुंचकर अनधिकृत निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान संबंधित पक्ष को प्राधिकरण के नियमों और अधिनियमों की जानकारी दी गई तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप ही करने के निर्देश प्रदान किए गए।
प्राधिकरण द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि स्वीकृत मानचित्र से किसी भी प्रकार का विचलन या बिना अनुमति निर्माण नियम उल्लंघन की श्रेणी में आता है, जिस पर कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
प्रवर्तन दल में शाखा कार्यालय रुड़की के अधिकारीगण एवं तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे।
हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में अवैध एवं अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध नियमित निरीक्षण एवं कार्रवाई की जा रही है, ताकि नियोजित विकास व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
