हरिद्वार हर्षिता। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती जिलेभर में हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाई गई। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गांधी पार्क से एकता रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली छात्रों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लेकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

एकता रैली से पहले मुख्य अतिथि विधायक आदेश सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूह को आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगे और प्रधानमंत्री के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त समाज निर्माण की शपथ भी दिलाई गई। अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता अभियान चलायेंगे।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर ही सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।

इसी अवसर पर एसएमजेएन पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार के रेड क्रॉस और एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। रानीपुर मौड पर कॉलेज दल का नेतृत्व करते हुए प्राचार्य प्रो. एस.के. बत्रा , रेड क्रॉस नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. पल्लवी राणा, डॉ. मीनाक्षी, यादविंदर सिंह और एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. पद्मावती तनेजा ने एकता रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।विद्यार्थियों ने आयोजित रैली में जोश और अनुशासन के साथ प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रीय एकता, नशामुक्ति और आत्मनिर्भर भारत का संदेश फैलाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे सेवा, सहयोग और सद्भाव की भावना को सदैव जीवित रखेंगे और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में विधायक आदेश सिंह चौहान, मेयर किरण जैसल, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान रोशन लाल , आदर्श कश्यप , नवजोत वालिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

By DTI