
देहरादून/हरिद्वार हर्षिता।दिल्ली के लाल किले के पास गाड़ी में धमाका हुआ है. इस धमाके में कुछ लोगों की मौत हुई है. जबकि कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. वहीं धमाके के बाद कुछ गाड़ियों में आग भी लगी, जिसके बाद गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं दिल्ली धमाके के बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.
धमाके की सूचना मिलते ही. तुरंत उत्तराखंड पुलिस में भी अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि वायरलेस पर ही सभी एसएसपी, एसपी को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के सभी बॉर्डर एरिया को सील कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हरिद्वार में ssp प्रमेंद्र डोबाल ke नेत्तृत्व में बस स्टैंड रेलवे स्टेशन हरकी पौड़ी में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दिल्ली धमाके के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश, कोलकाता के अलावा उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. एडीजी वी मुरुगेशन के मुताबिक रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सघन चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बॉर्डर इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
