हरिद्वार,हर्षिता।भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कोविड- नियमों का पालन सुनिश्चित कराते हुए कावड़ मेले को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने की मांग की!
चंद्रमोहन कौशिक ने पत्र में कहा कि श्रावण मास का कावड़ मेला करोड़ों शिव भक्त कावड़ियों (हिंदुओं) की आस्था, श्रद्धा एवं भक्ति का परिचायक है! उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला श्रद्धा भक्ति के साथ-साथ लाखों छोटे- बड़े व्यापारियों की आजीविका का भी प्रमुख स्रोत है !उन्होंने कहा कि विगत 2020 एवं 2021 मे कोरोना संक्रमण के कारण कोविड- कर्फ्यू (लोकडाउन) लागू रहने से संपूर्ण उत्तराखंड सहित हरिद्वार का व्यवसाय पूरी तरह बर्बाद हो चुका है एवं व्यापारियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है! उन्होंने कहा कि की जीवन रक्षा के साथ-साथ व्यवसाय भी जीवन यापन व आर्थिक मजबूती के लिए अति आवश्यक है !
महोदय अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि करोड़ों शिवभक्त कावड़ियों की आस्था एवं व्यापारियों की आर्थिक स्थिति (आजीविका) को दृष्टिगत रखते हुए आप कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराते हुए श्रावण कांवड़ मेले को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने की सार्थक पहल अवश्य करेंगे!