हरिद्वार/रूड़की, हर्षिता नशे के विरुद्ध SSP हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्रवाई जारी

धर्म नगरी को नशे की गिरफ्त में नहीं आने देगी हरिद्वार पुलिस

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन नें हरिद्वार पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्रवाई जारी, समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश नशा मुक्त हो प्रदेश।

इसी क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दिनांक 02.12.2025 को सोनाली पार्क के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान स्कूटी संख्या UK 17AA 2219 को रोकने का प्रयास किया गया, जो पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम मौ० समीर पुत्र इम्तियाज, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम बेलड़ा, कोतवाली रूड़की, जनपद हरिद्वार बताया।

तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 50.27 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बरामद स्मैक को बरेली से लाना स्वीकार किया।

आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 447/2025, धारा 8/21/29/60 NDPS ACT के अंतर्गत कोतवाली रूड़की में अभियोग पंजीकृत अश्विन विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नाम पता आरोपी
मौ0 समीर पुत्र इम्तियाज निवासी ग्राम बेलड़ा, कोतवाली रूड़की, जनपद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष

बरामदगी

  1. 50.27 ग्राम स्मैक
  2. स्कूटी संख्या – UK 17AA 2219
  3. एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
  4. ₹1850 नकद
  5. एक मोबाइल फोन

पुलिस टीम

  1. व0उ0नि0 मनोज गैरोला
  2. उ0नि0 आनन्द मेहरा
  3. हे0का0 नूर हसन
  4. हे0का0 प्रवीण चौधरी
  5. का0 इतेन्द्र ध्यानी
  6. का0 रविन्द्र सिंह

By DTI