हरिद्वार, 30 दिसम्बर 2025। हर्षिता। हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने अनेकी हेतमपुर और भगवानपुर क्षेत्र में विकसित की जा रही दो बड़ी अनधिकृत प्लॉटिंग योजनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त किया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
हेतमपुर में 10–11 बीघा में अवैध प्लॉटिंग का खुलासा
अनेकी हेतमपुर क्षेत्र में श्री शमशाद द्वारा लगभग 10 से 11 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति के प्लॉटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण द्वारा कई बार नोटिस और निर्देश दिए जाने के बावजूद निर्माण कार्य रोका नहीं गया।
भगवानपुर में 18–20 बीघा की अवैध कॉलोनी पर बुलडोज़र
भगवानपुर के सिकन्दरपुर भैंसवाल मार्ग पर, लोहे की फैक्ट्री के सामने श्री अरशद द्वारा लगभग 18 से 20 बीघा क्षेत्र में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। लगातार चेतावनी के बावजूद यहां भी निर्माण कार्य जारी रहा।
कानूनी कार्रवाई और अवैध निर्माण ध्वस्त
प्राधिकरण ने दोनों मामलों में अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वाद योजित कर लिए हैं।
निर्देशों का पालन न होने के कारण प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।
निर्माणकर्ताओं को कड़ी चेतावनी
मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि—
बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें।
यदि आदेशों की अवहेलना दोहराई गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
