ऋषिकेश,मनीषा वर्मा। सरकार ने गरीबों के लिये आवास योजना के नाम पर कई बार क्षेत्र मे गरीबों के मकानों के जियो टैग करवाये व आश्वासन दिया कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आपको छत मुहैय्या करवायी जायेगी! यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत बूंगा पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि उनकी क्षेत्र पंचायत बूंगा की ग्राम सभा बूंगा के वीर काटल मे बुजुर्ग दंपत्ति जो कि अंतोदय की श्रेणी मे हैं जिनकी आय का कोई सहारा नही सरकार की आवास योजना का कई सालों से ईंतजार कर रहे हैं विभागीय कर्मचारियों द्वारा आवास के नाम पर हर बार आश्वासन देना कोरी घोषंणायें साबित हुयी है

,, क्षेत्र पंचायत बूंगा ने सरकार की ईस योजना को चुनावी घोषंणा करार देते हुये गरीबों के साथ छलावा व वोट बैंक की ठगी करार देते हुये आरोप लगाया कि हर पंचवर्षी योजना मे ईन गरीबों के साथ आवास के नाम पर विभागीय कार्य वाही की जाती है लेकिन वो सब कागजों तक सिमट कर रैह गयी व ईस तरह के जरुरत मंद सैकडों परिवारों की प्रधान मंत्री आवास योजना की आस मे आंखे पथरा गयी लेकिन हर बार की तरह आज भी जरुरत मंद गरीब स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है,
जनता की आवाज को हमेशा प्रखरता व बुलंदी से उठाने वाले पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि यदि सरकार ईन गरीबों की आवाज नही सुन सक्ती तो गरीबी के नाम पर ईस तरह की योजनाओं का संचालन जन भावनाओं के साथ खिलवाड है जिसको लेकर वो यैसे सैकडों छले गये आवास विहीन गरीबों को लेकर ब्लाक मे धरना देकर तालाबंदी को मजबुर होंगे व गरीब अपने हक हकुकों के लिये सडकों पर उतरने को मजबुर होगा जिसकी पुरी जिम्मेवारी शासन प्रसाशन की होगी ,

सुदेश भट्ट के अनुसार बूंगा मे घनानंद भट्ट, घायखाल मे घनस्याम सिंह, चुब्यांणी मे सुषमा देवी जैसे सैकडों जरुरत मंद गरीब आज भी आवास की योजना मे भरी बर्षात मे पन्नी डालकर जंगली जानवरों के भयावह माहौल मे दिन काटने को मजबुर हैं

By DTI