ऋषिकेश,डीटी आई न्यूज़।रविवार दिनाँक 18 जुलाई को रातभर से हो रही धारतोड़ बारिश के कारण हरिपुर कलां के मोतीचूर के दैनिक मुख्यमार्ग में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई एवम मुख्यमार्ग पूर्णतः बाधित हो गया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं उत्तराखंड जनएकता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवम युवा नेता कनक धनाई ने मौके पर पहुँच कर घटना का हाल जाना एवम ग्रामीणों के सहयोग से स्वयं गैंती फावड़ा चलाकर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया, जिससे ग्रमीणों ने राहत की सांस ली एवम पुनः वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही प्रारम्भ हो गई।
मौके पर मौजूद रहने वाले लोगों के नाम वार्ड मेंबर शिवानी गोस्वामी वार्ड मेंबर आशीष टम्टा, विनय थापा, कार्तिक शुक्ला, समीर खान, मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे.

