देहरादून,डीटी आई न्यूज़।15 अगस्त के दिन सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ और उत्तराखंड के पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विनर बन गए। उन्हें इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं।
वहीं पवनदीप के विजेता चुने जाने के बाद से उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर चल पड़ा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर पवनदीप को बधाई दी है।
पवनदीप को विरासत में मिला संगीत
पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिली है। पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश और ताऊ सतीश राजन ने उन्हें म्यूजिक सिखाया है। दादा स्व. रति राजन भी प्रसिद्ध लोकगायक थे।
उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर लोकगायक हैं। पवनदीप की नानी भी लोकगायिका थीं। पवनदीप की बहन ज्योतिदीप भी एक गायिका हैं। पवनदीप राजन गीत गाने के साथ ही कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं।