हरिद्वार:डीटी आई न्यूज़। हरिद्वार जिले में रोशनाबाद जिला न्यायालय की एक महिला अधिवक्ता ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर पांच साल तक मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि अलग चेंबर लेने के बाद से आरोपित अधिवक्ता उन्हें परेशान कर रहा है। पीछा करने के साथ ही उसकी गाड़ी के सामने अपनी कार लगा देता है।
महिला अधिवक्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप और उनकी जूनियर ने उसके बारे में अधिवक्ताओं के व्हाट्सएप ग्रुप में अपशब्द लिखे। इससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है। पीड़िता का कहना है कि यदि वह ऐसा कदम उठाती हैं तो इसके जिम्मेदार आरोपित अधिवक्ता और उनकी जूनियर होंगी। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि इस मामले में आरोपित अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप और उनकी जूनियर महिला अधिवक्ता कविता वैभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सूत्र, जागरण