छत्तीसगढ़,रायगढ़,डीटी आई न्यूज़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शादी को लेकर इलाके में काफी चर्चा हो रही है. यहां शादी इंसान की नहीं, मेंढक की हुई और वह भी हिंदू परंपरा के अनुसार। मेंढक की शादी 11 सितंबर को रायगढ़ के लैलुंगा में हुई थी।

शादी में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। शादी बहुत धूमधाम से मनाई गई। पंडित ने मंत्र जाप के साथ विवाह समारोह का समापन किया। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

दरअसल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ऐसी मान्यता है कि अगर मेंढकों की शादी हो गई तो इलाके में अच्छी बारिश होगी.

इसी मान्यता के तहत रायगढ़ जिले के लैलुंगा प्रखंड के एक छोटे से गांव बेसकिमुडा में शादी संपन्न हुई.

हिंदू परंपरा में जिस प्रकार मानव विवाह होते हैं, उसी प्रकार से विवाह समारोह पूरे जोश और भक्ति के साथ किया जाता था। शादी के निमंत्रण के लिए कार्ड भी छपवाए गए थे।

By DTI