चमोली,डीटी आई न्यूज़।चमोली जनपद के बिरही निजमुला सड़क भोरी धार के पास जेसीबी खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। सूचना के बाद पुलिस व राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया कि जेसीबी मशीन निजमुला सड़क पर आपदा से क्षतिग्रस्त स्थानों में सुधारीकरण का कार्य कर रही थी। इस दौरान कार्य करते समय जेसीबी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई है।
वाहन दुर्घटना में चालक की मौत, दो घायल
जोशीमठ में नीती-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि दो व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार नीती मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौर सिंह नाले के पास पिकअप यूटिलिटी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक जोशीमठ बड़ागांव का निवासी बताया जा रहा है। दूसरी ओर, मलारी हाईवे पर ही तपोवन ढाक के निकट इनोवा कार सड़क से नीचे जा गिरी। बताया गया कि कार में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय चिकित्सालय में उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दी गई है। बताया गया कि ब्रेक न लगने के कारण वाहन रपटकर सड़क से नीचे जा गिरा। जोशीमठ के कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।