शिमला,डीटी आई न्यूज़।आज भारतमाता मंदिर के संस्थापक निवृत्तमान जगदगुरु शंकराचार्य अनन्त श्री विभूषित पदमभूषण ब्रह्मलीन पूज्यपाद परम गुरुदेव श्री स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज का 89वां आविर्भाव दिवस जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज (अध्यक्ष- भारतमाता मंदिर, समन्वय सेवा ट्रस्ट, भारतमाता जनहित ट्रस्ट) के पावन सानिध्य में भारतमाता जनहित अतिथि भवन, न्यू कुफ़री शिमला (हिमाचल प्रदेश) में मनाया गया।


इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री राधारमण जी शास्त्री, महामंडलेश्वर स्वामी श्री अपूर्वानंद गिरि जी महाराज, श्री आई डी शास्त्री जी, सचिव(भारत माता जनहित ट्रस्ट), महामंडलेश्वर स्वामी श्री ललितानंद गिरि जी महाराज, भारत माता जनहित ट्रस्ट के न्यासीगणों के साथ हिमाचल प्रदेश के अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर “पूज्य आचार्यश्री” ने न्यू कुफ़री क्षेत्र स्थित “भारत माता जनहित अतिथि भवन “ परिसर में “शिमला आयुर्वेदिक रिट्रीट” का लोकार्पण किया
कार्यक्रम का संचालन आदरणीय श्री आई डी शास्त्री जी ने किया

By DTI