ऋषिकेश,मनीषा वर्मा-आवास विकास सिथत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के योग सभागार में शिवानी गुप्ता को आज विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने व कृष्ण कुमार सिंघल ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वही कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने कृष्ण कुमार सिंघल को भी समाज मे उत्कृष्ट कार्यो के लिए शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि जिंदगी में हमेशा अपना एक उद्देश्य होना चाहिए तभी हम सफलता के मार्ग को प्राप्त कर सकते हैं जैसा कि शिवानी ने कर दिखाया है।
कार्यक्रम में शिवानी गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है जो मुझे आप सबका आशीर्वाद मिला है।


वही कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने शिवानी को अपना आशीर्वाद देते हुए अबू दाबी में हुई प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीतने व भारत का नाम रोशन करने की शिवानी को बधाई देते हुए कहा कि आज कि बेटी है कल का भविष्य है आप हर बेटी के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रही हो हमारे लिये यह गर्व विषय है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय व शिवानी गुप्ता(नेशनल मार्शल एकेडमी)व कृष्ण कुमार सिंघल(पूर्व राज्य मंत्री)ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में सतीश चौहान, नरेन्द्र खुराना, कर्णपाल बिष्ट ,नागेंद्र पोखरियाल, मनोज पन्त लक्ष्मी चौहान आदि उपस्थित थे।

By DTI