बीरोखाल-प्रभुपाल सिंह रावत।आज बीरोखाल प्रखंड में पंचायतराज विभाग के संगठन में मनोनीत प्राधिकारियों का क्षेत्र पंचायत प्रमुख जयहरीखाल श्री दीपक भंडारी ,एडवोकेट,क्षेत्र पंचायत प्रमुख बीरोखाल श्री राजेश कंडारी ,खंड विकास अधिकारी बीरोखाल श्री नरेश चन्द्र सुयाल व सभागार में उपस्थित अन्य साथियों द्वारा श्री अनूप भंडारी,सहायक विकास अधिकारी बीरोखाल को जनपद पौड़ी गढ़वाल का सहायक विकास अधिकारी पंचायत का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर,श्री सुनील कोटनाला जी को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर तथा श्री धर्मराज जोशी को बीरोखाल का ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोनीत होने पर विकास खंड मुख्यालय के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

तथा इन सभी पदाधिकारियों के मनोनीत होने पर माल्यार्पण कर एक ख़ुशनुमा माहौल में भव्य स्वागत किया गया।
श्री दीपक भंडारी जी,श्री राजेश कंडारी जी व श्री नरेश चन्द्र सुयाल जी ने इन तीनों पदाधिकारियों को शुभकामनाये दी तथा संगठन के प्रति अनुशासन में रहकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।