हरिद्वार।हर्षिता।गौरव कौशिक को यूथ कांग्रेस कमेटी हरिद्वार महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी यूथ कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी द्वारा सौंपी गई है। इससे पहले गौरव कौशिक भाजपा पार्टी के खेमे के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी रह चुके है। उन्होंने अब भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा हैं। यूथ कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने नियुक्ति पत्र देते हुए आशा जताई है। कि गौरव कौशिक महासचिव पद की गरिमा के सम्मान को रखते हुए कांग्रेस की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
वही नवनियुक्त महासचिव गौरव कौशिक ने महानगर अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हें इस जिम्मेदारी का कार्यभार सौंपा गया है वह उस पर खरा उतर कर कांग्रेस की विचारधाराओं और सिद्धांतों को कर्मठता और इमानदारी से जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि युवा वर्ग, मजदूर, किसान के लिए समर्पित भाव से और हर समाज वर्ग के लोगों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठा कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए वह हर समय तत्पर भी रहेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है। आज युवा वर्ग बड़ी तादाद में बेरोजगारी का शिकार हो चुका है। महंगाई पूर्ण चरम पर है। रोजगार ठप हो चुके हैं।
यहां तक देश का अन्नदाता किसान कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है लेकिन गूंगी बहरी सरकार जन समस्या सुनने और देखने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी अन्ना दाताओं को भाजपा नेताओं द्वारा कुचला जाना और मौत के घाट उतारना बहुत ही निंदनीय है। भाजपा सरकार अपनी हठधर्मी पर उतारी है। उन्होंने कहां कि अब समय आ गया है की भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी को जिता कर उत्तराखंड में विकास की गंगा को भाना होगा। जिससे हर वर्ग के लोगों का भला और उत्तराखंड का विकास हो सके। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी, युवा महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी, विजय सारस्वत, संजीव चौधरी, ऋषभ वशिष्ट, ओम मालिक, दिव्यांश अग्रवाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।