हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मिली विदेशी महिला के भेष में छिपे शातिरों ने साठ हजार की चपत लगा दी। ठगे गए पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रानीपुर पुलिस से गुहार लगाई है।सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कार्यरत युवक की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई।
युवती बनकर बात कर रहे शातिर ने युवक को झांसा दिया कि वह विदेश से महंगी घड़ी, कपड़े और डॉलर से भरा गिफ्ट बॉक्स भेजेंगे। युवक ने खुशी-खुशी अपना पता साइबर ठगों को बता दिया। इसके बाद युवक के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह कस्टम आफिसर बोल रहा है और विदेश से उसके नाम पर एक गिफ्ट बॉक्स आया है। लेकिन इसे छुड़ाने के लिए कस्टम फीस के तौर पर 40 हजार रुपये देने होंगे।

युवक ने झांसे में आकर 40 हजार रुपये एक बैंक खाते में डलवा दिए। इसके बाद ठगों ने उसे बताया कि बॉक्स का वजन ज्यादा है,
इसलिए उसे 20 हजार रुपये और देने होंगे, नहीं तो पहले जमा कराए गए 40 हजार रुपये भी जब्त हो जाएंगे। चंगुल में फंसे युवक ने 20 हजार रुपये डलवा दिए। इसके बाद मोबाइल नंबर संपर्क से बाहर हो गया। साथ ही फेसबुक पर विदेशी महिला की आईडी भी बंद मिली। युवक को समझते हुए देर न लगी कि उसे ठग लिया गया है। युवक ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

By DTI