रिखणीखाल,प्रभुपाल सिह रावत। उत्तराखंड में 30%एल.टी. काउंसलिंग,समायोजन मंच ने पदोन्नति किये जाने की माँग को लेकर अपर निदेशक गढ़वाल मण्डल कार्यालय के बाहर धरना दिया।
मंगलवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड 30% एल.टी. काउंसलिंग,समायोजन मंच ने पदोन्नति किये जाने की माँग को लेकर ए.डी.(माध्यमिक) गढ़वाल मंडल पौड़ी के कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि 13 जून 2019 को बेसिक से एल.टी. के 30% पदों पर पदोन्नति हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी थी एवं 16 से 21 मार्च 2021 तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करने के उपरांत विद्यालय आबंटित नही किये गये हैं। जबकि पूर्व में काउंसलिंग के दिन ही विद्यालय आबंटित कर दिये जाते थे।

पदोन्नति की माँग को लेकर महानिदेशक व निदेशक,विद्यालयी शिक्षा से मंच वार्ता कर चुका है एवं महानिदेशक ने दोनों मण्डलों के ए.डी.(माध्यमिक) को 30% पदों पर पदोन्नति करने हेतु निर्देशित किया था।
लेकिन आज तक पदोन्नति न होने से शिक्षकों में आक्रोश बना हुआ है।
धरना देने वालों में मंच के संयोजक सुजान बडोला,मंजू नौटियाल,टी.एस.नेगी,महावीर कलूड़ा,धनवीर चौहान,एम.पी.उनियाल,मंजू बहुगुणा, मीनाक्षी, सुनील,पंकज चंदोला, मोनिका बंसल,एस.पी.रावत,बी.डी.सेमवाल, राकेश पंत,दीवन नेगी,विजय बिष्ट,विजय किमोटी आदि शामिल थे।

By DTI