ऋषिकेश मनीषा वर्मा। नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने शंख उदेश फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष सरिता बिष्ट जी और नगर निगम ऋषिकेश की महापौर मेयर के मीडिया प्रभारी रोहित सिंह रावत जी के सहयोग से शांतिनगर स्थित झुगी-झोपड़ी में रहने वाले निर्धन बच्चों के साथ दिवाली मनाई | इस दौरान निर्धन बच्चों मैं मिष्ठान का वितरण किया गया, ट्रस्ट द्वारा बच्चों व उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाओं सहित उज्जवल भविस्य की कामना की गई |
जिसमें सरिता बिष्ट जी (जिला अध्यक्ष शंख उदेश फाउंडेशन), रोहित सिंह रावत जी (मीडिया प्रभारी नगर निगम ऋषिकेश की महापौर मेयर) का पूर्ण सहयोग रहा |
इस दौरान ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल जी, सहसंस्थापक नूपुर गोयल जी, अग्रवाल सभा अध्यक्ष पंकज गुप्ता जी, ओपी गुप्ता जी, बीएम अग्रवाल जी, आशु, ध्रुव बंसल, बी एम अग्रवाल जी आदि उपस्थित रहे|