ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय व वरिष्ठ आचार्या रजनी गर्ग ने संयुक्त रूप से पुष्प माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म व उनके कार्यों के संस्मरण सुनाए।
प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों तथा अन्य छात्र-छात्राओं को एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई |
कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य सतीश चौहान ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह से हमारे देश को एकता के सूत्र में बांधा था हमें उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कार्य करना होगा तथा सच्ची निष्ठा से समाज सेवा करनी होगी तभी हम उनके बताए गए मार्ग पर चलने के योग्य होंगे। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया|
कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने कहा कि स्वयंसेवियों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इस माह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में लगभग 110 किलोग्राम प्लास्टिक तथा अजैविक कूड़े को इकट्ठा कर उसका निदान किया|
इस अवसर पर कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना ,राजेश शर्मा, रश्मि गुसाईं, आनन्दमणी डबराल, सुंदर सिंह, आशीष रावत, अनिता निषाद, शुभम आदि उपस्थित थे।

By DTI