जालंधर,परविंदर कौर ।लोगों के मन में यह आम धारणा बनी हुई है कि रेलवे विभाग में सबसे मालदार नौकरी टीटी ई की है लेकिन ज्यादातर टीटीई पर यह बात लागू नहीं होती हम बात कर रहे हैं फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट पर तैनात टीटीई प्रमोद धीर की जिन्होंने एक माह में ज्यादा राजस्व प्राप्त कर मण्डल ओर रेलवे का नाम रोशन किया है

फिरोजपुर स्टाफ द्वारा ट्रेनों में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए गहन टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा नवम्बर माह के दौरान ट्रेनों में टिकट चैकिंग के दौरान कुल 54,489 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 3.75 करोड़ का राजस्व वसूल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।


टिकटचैकिंग अभियान के दौरान जालंधर कैंट स्टेशन के टी.टी.आई. प्रमोद धीर ने पूरे फिरोजपुर मंडल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने केवल 1 माह (नवम्बर) में टिकट चैकिंग द्वारा लगभग 16 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया है जोकि मंडल के व्यक्तिगत टिकट चैकिंग के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रमोद की इस उपलब्धि पर सी.एम.आई. दीपक के.पी. जोसेफ और सी.आई.टी. सचिन रत्ती ने बधाई दी।

By DTI