देहरादून:डीटी आई न्यूज़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नगर कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस फेसबुक से आरोपी की जानकारी जुटाने में लगी है, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा फेसबुक से पोस्ट नहीं हटवाया गया है.

फेसबुक पर यह पोस्ट डालने के बाद कई भद्दे कमेंट भी किये जा रहे है. साथ ही कई लोग पोस्ट हटाने के लिए भी कमेंट कर रहे है. बीजेपी नेता वीर सिंह पंवार ने कहा कि इस तरह से मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के साथ ही उत्तराखंड का भी अपमान किया जा रहा है. जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है.नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि वीर सिंह पंवार की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

साथ ही फेसबुक की डिटेल साइबर पुलिस को भेजी जा चुकी है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होगा

By DTI