(परविन्दर कौर ) कहना को तो पंजाब सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है पर नाइट कर्फ्यू वाली ड्यूटी मुलाजिम नहीं बल्कि लुटेरे बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं
नाइट कर्फ्यू में DJ मालिक को 6 बदमाशों ने बीच सड़क पर घेरकर लूटा, सुबह 4.15 बजे हुई वारदात कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रात 9 से सुबह 5 बजे तक लगाए नाइट कर्फ्यू में सोढ़ल फाटक के पास बर्थडे पार्टी व हवाई फायरिंग की घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस की मुस्तैदी की फिर पोल खुली है। नाइट कर्फ्यू के दौरान सुबह 4.15 बजे घर लौट रहे DJ मालिक को 6 बदमाशों ने बीच सड़क पर घेरकर लूट लिया। बदमाश उसकी बाइक, कैश व मोबाइल ले भागे। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
काम से घर लौट रहा था पीड़ित
उजाला नगर के रहने वाले विनोद रिंकू ने बताया कि वह DJ का काम करता है। बीते मंगलवार को सुबह 4.15 बजे वह अपना खत्म कर मिट्ठू बस्ती से घर लौट रहा था। जब वह बाइक नंबर PB08DJ-1258 पर बाबू जगजीवन राम गेट के थोड़ा आगे व पेट्रोल पंप से थोड़ा पीछे पहुंचा तो वहां 6 बदमाश खड़े थे। उन्होंने बीच सड़क पर उसे घेरकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इन बदमाशों ने उसकी बाइक, पैंट की जेब से 5 हजार कैश व मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गया।
शहर में लुटेरों की दहशत, DJ मालिक भी डरा
DJ मालिक विनोद रिंकू ने कहा कि इस लूट की वजह से वो काफी डर गया था। जिसकी वजह से वो परेशान हो गया और तुरंत पुलिस के पास नहीं पहुंचा। इसके बाद परिवार के लोगों के साथ बातचीत करने के बाद वह पुलिस के पास पहुंचा और इसकी शिकायत कर दी। कोरोना के साथ-साथ लुटेरों को रोकने मे भी नाकाम होती नजर आ रही है जालंधर पुलिस नाइट कर्फ्यू कर रहे पुलिस के मुलाजिमों को देखकर जहां केरोना भाग जाता है पर वही यदि मुलाजिम अपनी ड्यूटी पर तैनात ना हो तो लुटेरे अपना काम कर जाते हैं