रिखणीखाल प्रभु पाल सिंह रावत।रिखणीखाल प्रखंड के अति दुर्गम गाँव डबराड,जो कयी सालों से गाँव में सड़क की बाट जोह रहा है लेकिन अब वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।अब गाँव के समस्त परिवार के सदस्यों ने 19 दिसम्बर,2021 को एक आम सभा आहूत की तथा सर्वसम्मति से एक स्वर में ऐलान किया कि जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं।साथ-साथ ये भी घोषणा की कि आगामी विधान सभा चुनाव 2022 का चुनाव वहिष्कार किया जायेगा।अब ग्रामीण किसी के बहकाने,लोभ,लालच ,आश्वासन में आने वाले नहीं है।

इस सम्बंध में उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार को भी अपना आवेदन देते हुए चुनाव वहिष्कार का फरमान भेज दिया है।वे स्थानीय विधायक जी से खासे नाराज व दुखी है।अब करो या मरो की रणनीति अपनायी जायेगी।सड़क के न होने से ग्रामीण बहुत परेशान है।जैसे आप भली भांति जानते ही है कि ग्राम डबराड कितनी ऊँचाई ,कितना जंगल,कितना कठिन रास्ते से गुजरना पड़ता है।ये गाँव सब जगह से यातायात से अलग थलग है।

अब आगे नीति नियन्ताओ को सोचने को मजबूर होना पड़ेगा कि इस गाँव को सड़क देनी है कि नहीं? या चुनाव वहिष्कार के परिणाम झेलने है।

By DTI