हरिद्वार संजीव मेहता । जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही सियासी पारा बढ़ता जा रहा है इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस व भाजपा में आमने सामने की टक्कर है हरिद्वार में भी भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक व कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिल रही है सियासी पंडित मान रहे हैं कि इस बार का चुनाव सबसे कांटेदार मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है क्योकि इस बार कांग्रेस संगठित नजर आ रही है। ब्रह्मचारी को मेयर अनीता शर्मा और मेयर पति अशोक शर्मा पूरी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस व भाजपा वालों की आपस में जगह-जगह हो रही भिड़ंत चिंता का विषय है।
बताते चले हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित कार्यालय के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी प्रचार के दौरान जमकर हंगामा हुआ। धक्का-मुक्की और गालीगलौज हुई। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहमचारी ने एसएसपी को फोन करके सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का खन्ना नगर में कार्यालय और आवास है। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी समर्थकों के साथ पहुंचे। जिस पर कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने आ गए। झंडे में लगे डंडे निकल आए । बमुश्किल हालात संभाला जा सका। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी का कहना है कि प्रचार का अधिकार सबका है। कहा कि जिस तरह से मदन कौशिक के समर्थकों ने महिलाओं के साथ धक्का -मुक्की की है उसकी वे निंदा करते हैं। यदि एसएसपी को वे फोन नहीं करते तो बड़ा बवाल हो सकता था। उन्होंने प्रशासन और चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की बात कही। कहा कि मदन कौशिक के समर्थक गुंडागर्दी नहीं करें वे चाहे तो मुझे गोली मार दें लेकिन मेरे साथियों को परेशान नहीं करें, जबकि दूसरी तरफ भाजपा समर्थक कह रहे हैं पहले कांग्रेस ने गुंडागर्दी शुरू की इससे पहले विवेक विहार कॉलोनी में भी इसी तरह भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे
ये दो घटनाएं इस बात की ओर संकेत करती है कि बीजेपी के माथे पर कहीं न कहीं बल पड़ता दिख रहा है। लगातार जीत का ‘रसपान’ कर रहे मदन कौशिक को अबकी मजबूत सियासी टक्कर देने को सतपाल ब्रहमचारी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद से ही दोनों के बीच आमने-सामने की जंग है। जाहिर है अबकी मदन के लिए बहुत कुछ आसान होता नहीं दिख रहा है। बहरहाल, जो भी हो आयोग और प्रशासन को इस ओर गंभीर होने की जरूरत है। इस तरह के टकराव को यदि प्रशासन पुलिस ने हल्के में लिया तो ये बड़ी परिणिति के रूप में सामने आ सकती है।

इस समय उत्तराखंड की हरिद्वार सीट सबसे हॉट सीट बन गई है लेकिन यह बात समझ से परे है कि आखिर भाजपा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का चुनाव प्रचार में विरोध क्यों किया जा रहा है इसका ठोस कारण समझ नही आ रहा
अब आने वाला समय बताएगा कि जीत का लड्डू किसके मुँह में जाएगा।