हरिद्वार,गगन नामदेव ।उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र के रेलवे फाटक नई बस्ती में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेम शंकर रस्तोगी व उनकी टीम में एक दर्जन से अधिक युवाओं को माला पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल कर जनसंपर्क अभियान में स्वागत किया।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकास को देखकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बौखलाहट मची हुई है हरिद्वार की जनता का प्यार और आशीर्वाद पांचवी बार मिलने जा रहा है जिससे कांग्रेसियों में बौखलाहट मची हुई है उन्होंने कहा कि 20 वर्ष पूर्व हरिद्वार का नेतृत्व जब मुझे जनता ने सौंपा था तो उस 20 वर्ष के कार्यकाल में मैंने तीर्थ नगरी का चहुमुखी विकास किया है चाहे सड़कों का जाल हो या भूमिगत विद्युत लाइन या गैस पाइपलाइन स्कूल कॉलेज हाईवे का निर्माण भाजपा की सरकार में हुआ है। उत्तराखंड भाजपा कैबिनेट में हरिद्वार का पांचवी बार डंका बजेगा यह सब हरिद्वार की सम्मानित जनता का ही आशीर्वाद है इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ, महामंत्री तरुण नैय्यर,प्रवेश गिरी ,आलोक शर्मा, विमल त्यागी ,रविदास पप्पी, गौतम दिवाकर ,अंकित ठाकुर ,सुमित बंसल, सुरेंद्र जायसवाल ,गोविन्द,के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नई बस्ती खड़खड़ी क्षेत्र पाल वाली गली गुसाई गली में जनसंपर्क किया।

By DTI