देहरादून:डीटी आई न्यूज़।उत्तराखंड में एक तरफ बीजेपी मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले पर कांग्रेस को घेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता वोट के लिए मस्जिदों के चक्कर काट रहे है. बीजेपी पर ये आरोप कांग्रेस ने लगाया है.
दरअसल, पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मस्जिद से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे है. धन सिंह रावत का ये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने अब बीजेपी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है.
बातकल तक जो बीजेपी उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अमहद के वायरल वीडियो पर हल्ला मचा रही थी. उसी बीजेपी को आज कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के वायरल वीडियो पर घेरना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव महेश्वरी ने कहा कि इस वायरल वीडियो पर अब बीजेपी के जवाब देना चाहिए कि कि कौन तुष्टिकरण कर रहा है. आखिर जब भाजपा मुस्लिम विरोधी है तो क्यों मुस्लिमों का वोट मांगने के लिए मस्जिदों में जा रही है.