अन्नू कक्कड़ के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के पक्ष में महिलाओं का जबरदस्त चुनाव प्रचार

हरिद्वार गगन नामदेव। आज हरिद्वार विधानसभा के ऋषिकुल मैदान में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली में पहुँची महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड ने कहा कि आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण वोट है। आपका वह एक वोट न मिला होता तो जो भव्य राम मंदिर नरेंद्र मोदी बना रहे हैं वह सपना ही रह जाता। हमने उस सपने को आपके वोट से पूरा किया हैं, कांग्रेस के लोग राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा थे। इनको सबक सिखाने का यही वक्त है।

अन्नू कक्कड ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हमारी हरिद्वार की पहचान माँ गंगा को भी नहर घोषित कर दिया था। हाल ही में पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड के पर्यटन को चार चांद लगाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। आपके एक वोट के कारण उत्तराखंड में विकास के कार्य शिखर पर हैं। अन्नू कक्कड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के रूप में एक ऐसे जुझारू युवा को सामने खड़ा किया है। जिसकी कार्य करने की गति तूफान से भी तेज है। वह जो योजनाएं लाते हैं उनको धरातल पर लाने के साथ साथ उन्हें गति भी देते हैं ! भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को सम्मान मिलता है ।

महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं यह सिर्फ हमारी सरकार जो देश के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है यह उसी की देन है ! उन्होंने सभी से आने वाली 14 फरवरी को भाजपा सरकार को भारी मतों से वोट देकर विजयी बनाने की अपील की ! आज हरिद्वार विधानसभा में चार अलग अलग स्थानों पर वर्चुअल रैली में भी भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति इस बात का सबूत रहीं !

By DTI