हरिद्वार,गगन नामदेव।कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था,जिसके बाद से लगातार बीजेपी पर दबाव है कि वह भी अपना घोषणा पत्र जारी करें ऐसे में आगामी 9 फरवरी बुधवार को देहरादून में भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा के दृष्टि पत्र का विमोचन करेंगे जिसके बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे

आपको बता दें भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगे थे पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में यह दृष्टि पत्र बनाया गया है बीजेपी के अनुसार हजारों सुझाव उन्हें इस दृष्टि पत्र को लेकर मिले हैं ऐसे में माना जा रहा है बीजेपी के इस घोषणा पत्र में बेरोजगारों के लिए रोजगार, स्वरोजगार, विकास, सड़क, बिजली, पानी ,महिला, युवक सभी के लिए कुछ ना कुछ देने की कोशिश की जाएगी ! इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी उपस्थित रहेंगे !

By DTI