हरिद्वार,गगन नामदेव।भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं हरिद्वार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि अब चुनाव प्रचार में मात्र कुछ घंटे बचे हैं वह हरिद्वार के सम्मानित मतदाताओं से निवेदन करते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें ताकि जनता के जनादेश की सरकार प्रदेश में निर्वाचित हो सके।
उन्होंने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि आगामी कुछ दिनों में कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के सामने जोर-जोर से रोने का नाटक भी कर सकते हैं और हरिद्वार की जनता की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए वह ऐसा कुत्सित प्रयास कर सकते हैं उन्होंने कहा कि जो चुनाव आयोग की गाइडलाइन है और कोरोना के नियमों का पालन करना है वोटिंग वाले दिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह का अनुपालन आम जनता से निवेदन पूर्ण कराया जाएगा
आज के पत्रकार वार्ता में मुख्य चुनाव संयोजक अनिल कुमार कुमार, विधानसभा मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर क़ुर्ल ,शिखर पालीवाल, संजय अग्रवाल ,अनिल पुरी ,पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी, महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष कमला जोशी, भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष कामिनी सडाना, राजकुमार अरोड़ा आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे !