डेरा बाबा नानक, पंजाब,संजीव मेहता।भारत के उड़ीसा की लड़की को पाकिस्तान के लड़के के साथ प्यार हो जाने का मामला सामने आया है लड़की पाकिस्तानी लड़के के प्यार में इतना पागल हो गई कि वह उड़ीसा से अपना घर बार छोड़ भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर पाकिस्तान जाने के लिए आतुर हो गई और भारत पाक सीमा के समीप डेरा बाबा नानक पंजाब पहुंच गई सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में जब घूम रही थी तो सीमा सुरक्षा बल के महिला कर्मियों ने पकड़कर डेरा बाबा नानक पुलिस के हवाले कर दिया डेरा बाबा नानक पंजाब में डीएसपी कमलप्रीत सिंह व थाना प्रभारी अनिल पवार ने प्रेस वार्ता में इस घटना के संबंध में बताया कि लड़की उड़ीसा की रहने वाली है और गत 6 वर्षों से शादीशुदा है अब वह अपने मायके परिवार में आई हुई थी कि उसकी अजार एप्स डाउनलोड करें और इस ग्रुप में दोस्ती की चैट करनी शुरू कर दी करीब 2 माह पूर्व इस लड़की की अजार एप से पाकिस्तान के लड़के मोहम्मद वकार के साथ बातचीत शुरू हो गई उसके बाद दोनों ने व्हाट्सएप नंबर का आदान प्रदान किया और मामला दोस्ती से प्यार और फिर प्यार से शादी तक पहुंच गया पाकिस्तानी लड़के ने इस लड़की को डेरा बाबा नानक भारत पाक सीमा पार कर पाकिस्तान आने के लिए कहा और उसका कहना मानते हुए गत दिवस यह लड़की भारत सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की प्रयास कर रही थी और पकड़ी गई थाना प्रभारी अनिल पवार ने बताया कि इसके पास चार लाख की कीमत के गहने भी घर से चुरा लाई थी डेरा बाबा नानक पुलिस ने लड़की से कब्जे में ले लिए पवार ने बताया कि यह ओडिशा से जहाज से दिल्ली और दिल्ली से बस के जरिए अमृतसर पहुंची एक रात अमृतसर के गोल्डन टेंपल में बिताई और सुबह वासु से डेरा बाबा नानक पहुंची और वहां से ऑटो लेकर भारत पाकिस्तान सीमा पर पहुंच गई अनिल कुमार द्वारा उड़ीसा में स्थित लड़की के परिवार वालों और पति से बातचीत की और सारी बात बताई जिसके बाद लड़की के घरवाले और पति डेरा बाबा नानक पहुंचे और पुलिस ने गहनों के साथ लड़की को परिवार को सौंप दिया डेरा बाबा नानक पुलिस की बढ़िया कारगुजारी कि लोग बड़ी प्रशंसा कर रहे हैं

By DTI