हरिद्वार गगन नामदेव हरिद्वार नगर कोतवाली में बरेली के एक छात्र का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दें कि बरेली निवासी केशव कुमार पुत्र खानेद कुमार निवासी ग्राम वीरपुर थाना भोजीपुरा बरेली के द्वारा बताया गया कि वह बीती 24 फरवरी को घर से अपने कॉलेज के लिए निकला था कि तभी रास्ते में अचानक किसी ने पीछे से गर्दन पर कुछ मारा उसके बाद वह बेहोश हो गया जिसके बाद आज सुबह हरिद्वार के गंगा घाट के समीप छात्र की आंख खुली।

आसपास के लोगों से पूछने पर छात्र को पता चला कि वह हरिद्वार में है। जिसके बाद छात्र द्वारा हरिद्वार के साधु को अपनी आपबीती बताई गई साधु के द्वारा छात्र को नगर कोतवाली में मामले की जानकारी देने की सलाह दी गई जिसके चलते छात्र नगर कोतवाली पहुंचा और हरिद्वार पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
नगर कोतवाली पुलिस द्वारा छात्र के संबंध में छात्र के परिजनों से वार्ता की गई तो वार्ता में पता चला कि छात्र कल से लापता है जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है। छात्र के परिजनों द्वारा हरिद्वार के एक परिचित को घटना की जानकारी देकर छात्र के पास भेजा गया जिसमें छात्र के परिचित ओमेंद्र द्वारा बताया गया कि छात्र बरेली का रहने वाला है उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए बताया कि शायद छात्र का अपरहण किया गया था जिसे हरिद्वार लाकर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि केशव के परिजन भी हरिद्वार पहुंचने वाले हैं, फिलहाल आगे की कार्यवाही परिजनों के आने के बाद ही की जाएगी।