हरिद्वार गगन नामदेव। जीवन में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। एक पल में खुशियां गम में बदल जाती हैं। हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल कल मथुरा से एक बारात हरिद्वार आई थी। लेकिन बारात में आए दो लोगों की एक कार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई । जिसकी वजह से पूरे परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

दरअसल हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में हाईवे पर यह हादसा हुआ है। हुआ यह कि रात के समय हाईवे पर खड़े होकर दो बाराती आपस में बातें कर रहे थे। दूसरी तरफ तेज रफ्तार से आ रही कार जिसने दोनों बारातियों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मगर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा से एक बारात कल शुक्रवार शाम को कनखल पहुंची थी। दिल्ली देहरादून हाईवे पर बने श्यामसुंदर भवन में ठहरी बारात के दो बाराती हाईवे किनारे खड़े होकर आपस मे बात कर रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। बता दें कि उस वक्त रात्रि के करीब 12:00 बजे थे। मृतकों के नाम राजा बाबू वर्मा व महेश वर्मा निवासी गणेश चौक बाजार भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा उत्तरप्रदेश बताए गए हैं।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अन्य बारातियों और पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया

पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ! पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ! मृतकों को परिजनों ने कनखल थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है !

इस मामले में कनखल थाने के एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां पर काफी संख्या में होटल और धर्मशाला है ! पुलिस होटलों और धर्मशाला के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है, ताकी कार चालक की कोई जानकारी मिल सके !

By DTI