देहरादून,डीटी आई न्यूज़ । मुख्यमंत्री के नाम को लेकर देर रात एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है अचानक हाईकमान द्वारा पुष्कर सिंह धामी वह मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया गया है, दिल्ली में देर रात हाईकमान के साथ मीटिंग भी होनी है सियासत में चर्चा है की अभी तक पुष्कर सिंह धामी का नाम है मुख्यमंत्री के तौर पर तय हो चुका था लेकिन अचानक इनको दिल्ली बुलाने से कहीं आप्रतिशत नाम पर विचार तो नहीं सामने आ गया खैर यह तो अटकले हैं असल फैसला तो आज विधायक दल की बैठक में ही होगा
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बने सस्पेंस के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक अचानक दिल्ली पहुंच चुके हैं सियासी हलकों में चर्चा रही कि उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने बुलाया है। दिल्ली में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में दोनों नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दोनों नेताओं से मुख्यमंत्री के चेहरे और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा हो सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही दिल्ली में मौजूद हैं। इस बीच पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों का पहले रविवार को देहरादून पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।। कौशिक को प्रदेश पार्टी कार्यालय में शपथग्रहण कार्यक्रम की तैयारी बैठक में हिस्सा लेना था। लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए। पार्टी में यह भी मंथन चल रहा है कि अगर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है तो कहीं भाजपा के सभी विरोधी दल संयुक्त रूप से कोई प्रत्याशी मैदान में ना उतार दे क्योंकि पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए थे और अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो 6 माह के अंदर अदर उनको विधानसभा चुनाव का सामना करना पड़ेगा