हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।फिल्मी स्टाइल में कई लाख रुपये का देसी घी ठगकर फरार होने का मामला सामने आया है
कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि 15 फरवरी को मोती बाजार देहरादून के देसी घी कारोबारी सुनील कुमार की ऋषभ भटनागर निवासी शिवलोक कालोनी से बात हुई थी। युवक ने देसी घी की एजेंसी लेने की बात कही थी। उसने कारोबारी को शिवपुरी कनखल में अपने कार्यालय में बुलाया था। वार्ता होने पर युवक ने 900 किलो घी का ऑर्डर लेकर दिया था, तब ऋषभ के साथ विकेश और मंजीत भी उपस्थित थे। ऋषभ ने डिलीवरी लेते हुए सुनील को एक चेक दिया था।
लेकिन तीन दिन बाद चेक बाउंस होने पर ठगी का एहसास हुआ। वह तुरंत शिवपुरी में कार्यालय पहुंचे जो बंद मिला। दुकान के मालिक ने बताया कि उन्होंने तो किसी को दुकान किराए पर दी ही नहीं थी। एक आदमी तीन दिन पहले दुकान देखने जरूर आया था, लेकिन एक घंटे बाद ही वह दुकान की चाबी वापस दे गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 700 किलो घी बरामद करते हुए ऋषभ उसके दूसरे साथी विकेश निवासी राजपूत धर्मशाला कनखल के पास को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरा साथी मंजीत पटेल निवासी मोहनपुर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश की तलाश जारी है। जिसके पास करीब 200 किलो घी है।