रुड़की: कोरोना से बचाव को लेकर लगाई जा रही वैक्सीन रविवार को नहीं लग सकी। सभी विभागीय वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे, जिससे कम से कम 200 व्यक्ति को बिना वैक्सीन लगवाए ही निराश लौटना पड़ा। सोमवार से नियमित रूप से वैक्सीन लगाने की बात कही गई है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर रविवार को क‌र्फ्यू लगाया। हालांकि क‌र्फ्यू में मेडिकल स्टोर, डेरी व फल-सब्जी आदि की दुकानें खुली रही। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शहर में विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। लेकिन सिविल अस्पताल, नगर निगम एवं अन्य वैक्सीनेशन सेंटर बंद मिले। कई लोग साढ़े 11 बजे तक भी वैक्सीनेशन सेंटर पर खड़े रहे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वैक्सीनेशन सेंटर बंद है,जिसके चलते उनको निराश होकर लौटना पड़ा।
अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए काफी लोग आए थे, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के निर्देश उनके पास नहीं थे। एसीएमओ डॉ अजय कुमार ने बताया कि रविवार क‌र्फ्यू के चलते वैक्सीनेशन सेंटर बंद रखे गए

विकास नगर के स्कूल में दो की जगह एक चोटी बनाने से शिक्षक द्वारा छात्राओं की पिटाई

By DTI