रुड़की,इमरान देशभक्त।छठ महापर्व पूर्वांचल एकता समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्री सत्यनारायण मंदिर के समीप गंग नहर घाट पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी तथा मेयर गौरव गोयल ने कहा कि यह पर्व शुद्धता का प्रतीक है,जो सुख-समृद्धि तथा खुशहाली लाता है।

उन्होंने कहा कि इस पर्व की शुरुआत हिंदू धर्म के अनुसार महाभारत काल से हुई।आज यह महापर्व पूरे देश में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल सिंह,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी आदि ने भी छठ पर्व की शुभकामना दी।इस अवसर पर पूर्व प्रधान कमला बमोला,राजकुमार सैनी, समिति अध्यक्ष हंसराज,महासचिव सुशील यादव,अशोक कांत,सुनील यादव,लाल बाबू यादव, पारसनाथ यादव,दीनानाथ मिश्रा,मुकेश गुप्ता,राजीव प्रजापति,विजय सिंह रावत, आशा यादव पूर्व पार्षद,नवीन कुमार,रमेश ओबरॉय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।संचालन पंडित राजीव रंजन ने किया।अंत में समिति की ओर से अतिथियों का सम्मान किया गया।

By DTI