हरिद्वार,डीटीआई न्यूज़। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग व मुख्यमंत्री द्वारा लोगों से करोना प्रोटोकोल का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन लगता है इसका असर हरिद्वार में देखने को नहीं मिल रहा यहां का स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है ऐसा लग रहा है जैसे विभाग द्वारा क्रोना गाइडलाइन के सबंध में अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय में ही बैठकर उपदेश दिए जा रहे हैं कि करोना गाइडलाइन का पालन कीजिए नहीं तो आप करोना की चपेट में आ सकते हैं लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है दिव्या टाइम इंडिया द्वारा हरिद्वार जनपद के अंतर्गत करोना टेस्ट सैंटरो वह स्कैन सैंटरो में करोना प्रोटोकॉल की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है

देखने में आया है कि हरिद्वार, रुड़की के कई स्कैनिंग सेंटरों में सरकारी गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है पूरे भारत के हर राज्य में एंट्री के लिए करोना की रिपोर्ट नेगेटिव लाना जरूरी कर दिया गया है जिसके कारण क्रोना टेस्ट सेंटर में टेस्ट कराने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है और ना तो जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है सैनिटाइजर करने की बात तो अलग है

वही देखने में आया है कि स्कैनिंग सेंटरों में एक ही जगह पर क्रोना के मरीज और दूसरे मरीजों का बिना प्रोटोकाल का पालन किए टेस्ट किए जा रहे हैं लेकिन किसी भी स्वास्थ्य या प्रशासनिक अधिकारी द्वारा यह देखने की कोशिश नहीं करी की स्कैनिंग सेंटर और कोरोना टेस्ट केंद्रों में कैसे हालात हैं
स्कैनिंग सेंटर व क्रोना टेस्टिंग सेंटर की लापरवाही से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है लोगों ने स्वास्थ्य विभाग,जिला प्रशासन से मांग की है कि इन सेंट्रो का निरीक्षण कर प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तभी करो ना पर अंकुश लगाया जा सकता है

By DTI