हरिद्वार हर्षिता उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड और 2500 से अधिक सपोर्टर बेड खाली होने का दावा किया है। साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति जल्द से जल्द किए जाने का आश्वासन दिया है।

आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल काशीपुर में गरजे

सोमवार को मीडिया से मुखातिब प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए प्रदेश में पर्याप्त सुविधाएं हैं। प्रदेश में अभी तक 1 लाख 88 हजार 900 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। इसमें 1.79 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। कुल 15.95 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। प्रभारी सचिव ने वैक्सीन की प्रदेश में कोई कमी न होने का दावा किया और कहा कि अभी तीन लाख के करीब वैक्सीन उपलब्ध है।

By DTI