रुड़की,इमरान देशभक्त।प्रेस क्लब रुड़की की हुई एक आवश्यक बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई,जिसमें आगामी पन्द्रह जुलाई तक नए अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा।वरिष्ठ पत्रकार अनिल गोयल को प्रेस क्लब रुड़की का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है वे 15 जुलाई से पहले प्रेस क्लब रुड़की का चुनाव कराने के लिए अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।
वर्तमान प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को उनके एक वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी गई तथा उनके पद मुक्त की घोषणा की गई।प्रेस क्लब के महासचिव नरेश शर्मा प्रिंस ने बताया कि अध्यक्ष पद एवं अन्य पदों के चुनाव के लिए प्रेस क्लब रुड़की के सदस्य ही मतदान में हिस्सा ले सकेंगे,इसके साथ ही पूरे प्रेस क्लब के कार्यकारिणी के भंग करने की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार चौहान व तपन सुशील,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप तोमर,एम. हसीन,राव शाहनवाज, असलम अंसारी,देशराज पाल,आरिफ नियाजी, हरिओम,मोहम्मद तहसीन,रियाज कुरैशी, विजेंदर सिंह,सुभाष सक्सेना,शादाब कुरैशी, दीपक शर्मा,तोषेंद्र पाल, नसीब मलिक,मिक्की जैदी,योगराज,डालचंद्रा, परवेज आलम,अली खान,देवेंद्र वर्मा,ब्रह्मानंद, इसरार मिर्जा,सलीम साबरी,अमित त्यागी, सैयद नफीस,इमरान देशभक्त,मो.आलम,असजद भारती,अ.उपाध्याय आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे।